गोपालगंज: बिहार के युवक को एक विवाहित महिला से प्रेम (Love With Married Woman) करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
आरोप है कि विवाहिता के पति ने हरियाणा से आकर युवक की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण मोहल्ला का रहने वाला मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) हरियाणा में ऑटो चलाने का काम करता था। तभी हरियाणा की रहने वाली राम भगत की पत्नी और एक बच्चे की मां सानू कुमारी से उसकी दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।
दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रहने की कसमें खाने लगे। मुकेश हरियाणा छोड़कर सानू और उसके बच्चे के साथ गोपालगंज अपने घर आकर कोर्ट में शादी कर ली।
हत्या की खबर मिलते ही मुकेश के घर में चीख-पुकार मच गई
दोनों पति, पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। बताया जाता है कि इसी बीच सानू के पहले पति हरियाणा निवासी राम भगत (Ram Bhagat) को इस पूरी कहानी का पता लगा।
इसके बाद राम भगत ने अपनी पत्नी और बच्चे के रास्ते से प्रेमी मुकेश कुमार को हटाने के लिए हत्या की साजिश रची और गोपालगंज पहुंच गया।
राम भगत ने अपने दोस्तों के साथ मुकेश कुमार को घर से बाहर बुलाया और चाकू से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही मुकेश के घर में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया गया है।