पटना हाईकोर्ट के आदेश पर नालंदा में चार SHO निलंबित

News Alert
1 Min Read

बिहारशरीफ: नालंदा जिले में जमीन के मामले में हाईकोर्ट (HC) के आदेश पर नालंदा के Police अधीक्षक ने नालंदा जिला के चार थाना प्रभारी को Suspend कर दिया है।

जिन पुलिसवालों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। उसमें सबसे बड़ा नाम दीपक कुमार का है। दीपक कुमार अभी वर्तमान में राजगीर के थानाध्यक्ष हैं और इससे पहले वो बिहार थाना के थानाप्रभारी थे।

बिहार शरीफ के पतुआना में जमीन को लेकर विवाद था

बताया जाता है कि दीपक कुमार पर पटना हाईकोर्ट (Patna HC) के आदेश पर कार्रवाई हुई है। दूसरा नाम संतोष कुमार का है। जो बिहार थाना में पहले थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे।

पांच दिन पहले भी उनके निलंबन की बात सामने आयी थी। इसके अलावा अशोक कुमार और केशव कुमार मजूमदार शामिल हैं। दोनों पहले Bihar थाना के थानाध्यक्ष थे और अभी दोनों Patna में पदास्थापित हैं।

इन दोनों पर भी निलंबन की कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि बिहार शरीफ के पतुआना में जमीन को लेकर विवाद था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसमें इन लोगों ने कार्रवाई नहीं की थी और मामला पटना हाईकोर्ट (Patna HC) पहुंच गया था। जिसके बाद कार्रवाई की गई है ।

Share This Article