खुंटी: Jharkhand (झारखंड) में आए दिन चोरी और लूटपाट के मामले सामने आते हैं। खूंटी पुलिस (Khuti Police) ने बाइक और मोबाइल लूट कांड (Khunti Bike And Mobile Robbery Scandal) के एक मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने मुरहू थाना (Muruh Police Station) अंतर्गत पसराबेड़ा पुल के पास हुई बाइक और मोबाइल लूट कांड मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम करम पुर्ती उर्फ टकलु और बांडेया पुर्ती उर्फ एतवा उर्फ जोहन पुर्ती हैं। इसके अलावा दो नाबालिग भी हैं।
पहले से ही घात लगाकर बैठे थे अपराधी
जानकारी (Information) के अनुसार यह मामला 1 नवंबर का है। गोमेश्री मुंडा और नरेन मुंडानाम सिल्ली गांव निवासी अपनी बहन को कस्तूरबा विद्यालय(Kasturba School) छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहे थे।
इसी दौरान माइलडीह के आगे पसड़ाबेड़ा के पास पहले से बाइकसवार अपराधी घात लगाये थे।
तीन बाइक पर 6 अपराधियों (Accused) ने बाइक रूकवा कर उनके साथ मारपीट की। साथ ही बाइक और मोबाइल (Mobile) छीनकर भाग गये।
पीड़ित ने इस घटना (Incident) की जानकारी मुरहू थाने में दी।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद खूंटी SDPO अमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी (Raid) की और आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। और साथ ही लूट कांड में प्रयुक्त दो बाइक, एक मोबाइल और अन्य सामान पुलिस ने बरामद किए हैं।