रांची: राजधानी रांची में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सघन वाहन जांच अभियान (Bike checking campaign) के तहत बुधवार को चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की गई।
SSP ने निर्देश दिया है कि वाहनों की जांच करते वक्त Register पर उसका पूरा डाटा भी लिखें, जिससे जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।
SSP ने हर दिन वाहन जांच अभियान (Vehicle Test Drive) चलाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। SSP ने हर दिन एक से दो घंटे वाहन जांच करने का निर्देश दिया है।