दुमका में चला बाइक चेकिंग अभियान, कई वाहन जब्त

जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारी द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन, इंसोरेंस, ड्राईवर लाइसेंस, सील्ट वेल्ट, हेलमेट, डिक्की आदि की तलासी ली गई।

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: गोपीकांदर थाना (Gopikandar police station) के सामने SP पीताम्बर सिंह खेरवार के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज करमाली के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया।

वाहनों की कागजात की गई जांच

इस दौरान दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर चलने वाले सभी दो और चार पहिया वाहनों की कागजात की जांच की गई।

कागजात नहीं होने पर कई वाहनों को जब्त किया गया. जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारी द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन, इंसोरेंस, ड्राईवर लाइसेंस, सील्ट वेल्ट, हेलमेट, डिक्की आदि की तलासी ली गई।

Share This Article