मेदिनीनगर: पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा (Chandan Sinha) ने शुक्रवार को कहा कि जिले के सभी थाना अंतर्गत विशेष वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वहां से सम्बंधित अपना कागजात लेकर चलें। कागजात नही रहने पर कानूनी करवाई (Legal Action) की जायेगी।
नशा में और ओवर स्पीड गाडी़ न चलाएं
SP ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें बाइक चालक को हेलमेट, ड्राइवरी लाइसेंस और गाडी़ का पूरे कागजात के साथ चलना है। वाहन चालक नशा में और ओवर स्पीड (Over Speed) गाडी़ न चलाएं।