दुमका में खड़ी बस को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

बाइक चालक की पहचान जोसेफ सोरेन के रूप में हुई है। वह पश्चिम बंगाल के मुरालपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

News Aroma Media
0 Min Read

दुमका: जिले के रानेश्वर प्रखंड (Raneshwar block) के सलतोला पंचायत के समीप मंगलवार को खड़ी बस में टक्कर मारने के चलते बाइक चालक की मौत हो गई ।

बाइक चालक की पहचान जोसेफ सोरेन के रूप में हुई है। वह पश्चिम बंगाल के मुरालपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।

Share This Article