Godda News: लोहिया नगर क्षेत्र में Radhika Press के मालिक के घर के बाहर रखी बाइक चोरी हो गई। प्रेस का मालिक उदय मिश्र लोहिया नगर स्थित आवास के बाहर बाइक (Bike) लगाकर घर के भीतर गया था।
उतने में चोर बाइक लेकर फरार हो चूका था। Motorcycle चोरी होने के बाद खोजबीन की काफी कोशिश की गई। लेकिन कोई पता नहीं चला।
जिसके बाद मामले को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया गया।