रामगढ़: रामगढ़ शहर के यादव कॉप्लेक्स के निकट शनिवार को मोटरसाइकिल व सेंट्रो कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है।
वहीं मोटरसाइकिल व सेंट्रो कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
घायल तीनों मोटरसाइकिल सवार को प्राथमिक इलाज के लिए गंभीर अवस्था में केजीटी अस्पताल लोगों ने पहुंचाया है।
घायल की पहचान आरा कांटा निवासी विमल मरांडी, अमित मुंडा व किशन मुंडा के रूप में हुई है।
इधर घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही थी। घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पल्सर मोटरसाइकिल नंबर जेएच 01डी-वी 1937 पर सवार होकर तीन युवक काफी तेज गति से रांची की ओर से आ रहे थे।
अचानक सामाने से आ रही एक सेंट्रो कार (जेएच-1एपी-8858) से सीधे बीचों-बीच जाकर जोरदार टक्कर मार दी।
इसी क्रम में दो बाइक सवार सीधे कार की छत पर जा गिरे वहीं एक युवक कार को उपर से हवा में पार करते हुए सीधे सड़क पर जा गीरा।
इसमें दो युवक की स्थिति काफी खराब बताई जा रही है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर घायलों को उठाकर अस्पताल भेज दिया।