गोड्डा: आज रविवार की शाम करीब 3 बजे महागामा गोड्डा मुख्य सड़क (Godda Main Road) स्थित मानिकपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल चालक ने साइकिल को जोरदार धक्का मारा। इस दुर्घटना में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए।
आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल (Referral Hospital) महागामा पहुंचाया। जख्मी व्यक्ति की पहचान सुनील मंडल उम्र 40 वर्ष शिवकिता गांव निवासी के रूप में हुई है।
उसे सर और, पैर में चोट आयी है। वहीं मोटरसाइकिल चालक (motorcyclist) की पहचान राकेश टूडू उम्र 18 वर्ष मुकेश टुडू 22 उम्र 22 वर्ष ललमटिया थाना क्षेत्र के बड़ा धाना विंडी निवासी के रूप में हुई है। जिसे पैर और हाथ, में चोट आई है।