कोडरमा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगांवा मोड़ के समीप रविवार शाम को एक वाहन की (Road Accident) चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत (Death) हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार मडुवाबाड़ी नगरखारा निवासी मोहम्मद इस्लाम और गुलाम मुस्तफा दोनों घोडथंबा से लौट रहे थे।

अस्पताल लाने के दौरान इस्लाम अंसारी की मौत हो गई

इसी दौरान डोमचांच स्थित पचगांवा मोड़ के पास सफेद रंग के वैगनआर कार (Wagonr Car) ने पीछे से टक्कर मार दिया। सदर अस्पताल लाने के दौरान इस्लाम अंसारी की मौत हो गई।

घायल व्यक्ति का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में किया जा रहा है। कोडरमा पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण (Autopsy) के लिए भेज दिया है।

Share This Article