धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग (Jharia Sindri Main Road) के मोहन बाजार स्थित काली मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित फार्च्यूनर कार (Fortuner Car) (JH 01AG 8277) सड़क किनारें खड़ी मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए होटल और साइकिल दुकान में जा घुसी।
बताया जाता है कि कार का ड्राइवर (Driver) नशे में धुत था। जबकि घटना के बाद कार में सवार चार अन्य लोग मौके से फरार हो गए, लेकिन कार ड्राइवर (Car Driver) लोगो के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद भीड़ ने कार ड्राइवर की धुनाई कर दी।
पुलिस और स्थानीय लोगों में हुई बहस
घटना की जानकारी मिलते ही सुदामडीह थाना (Sudamdih Police Station) की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां क्षतिग्रस्त दुकान मालिकों ने पुलिस से मुवाजा दिलाने की मांग से पुलिस की।
इसपर पुलिस और स्थानीय लोगों में बहस भी हुई।इसके बाद पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ितों को मुवाबजा दिलाने का आश्वासन लोगों को दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।
वहीं पुलिस ने मौके से कार ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। साथ ही बाइक सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज बाइक और कार को जब्त कर लिया।