कोडरमा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: रजौली थाना क्षेत्र के काराखूंट घाटी के पास सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा धक्का मार दिए जाने से बाइक सवार विनोद पंडित (Vinod Pandit) की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई।

वहीं इस घटना में बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। विनोद पंडित डोमचांच थाना क्षेत्र के माथाडीह गांव निवासी था।

वहीं घायल युवक की पहचान ओमप्रकाश राम (Omprakash Ram) के पुत्र अजय राम के रूप में हुई है। बाइक सवार युवक को धक्का मारने के बाद अनियंत्रित ट्रक मौके से फरार हो गया।

डॉ राघवेंद्र भारती ने बाइक सवार बिनोद पंडित की मौत होने की पुष्टि कर दी

इधर, सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद रजौली थाने के SI निवास कुमार व जेवियर लकड़ा ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बाइक सवारों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ राघवेंद्र भारती ने बाइक सवार बिनोद पंडित की मौत होने की पुष्टि कर दी।

वहीं घायल बाइक सवार युवक अजय राम को प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद बेहतर इलाज के लिए वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article