जमशेदपुर: पटमदा थाना क्षेत्र के डिमना चौक पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार की है।
जानकारी के अनुसार पटमदा थाना क्षेत्र के बोड़ाम के लायलम गांव निवासी दीनबंधु सिंह गुरुवार को लक्खी पूजा का प्रसाद लेकर लौट रहे थे।
इसी क्रम में डिमना चौक के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया,जिससे उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि दीनबंधु लक्खी पूजा के अवसर पर डिमना की तरफ गया था। इसी क्रम में यह घटना घटी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।