गिरिडीह: जिले के औद्योगिक क्षेत्र के गंगापुर में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान देवरी के पचंबा गांव निवासी मुकेश शर्मा के रूप में की गई है। मृतक मुकेश बाइक से अपने घर देवरी के पचंबा लौट रहा था।
इसी दौरान गंगापुर के पास अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । बताया जाता है कि देवरी निवासी मुकेश शर्मा बंगाल के पुरुलिया जिला से गिरिडीह आ रहा था।