गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के बेको मुर्गियां टोंगरी के समीप मंगलवार की देर रात को सड़क हादसे (Giridih Road Accident) में एक बाइक सवार युवक की मौत (Death) हो गई।
मृतक युवक का नाम Nirmal Thakur (निर्मल ठाकुर) है। निर्मल डुमरी थाना क्षेत्र के जरुआडीह गांव का रहने वाला था। वह बाइक से डुमरी से बगोदर जा रहा था।
इसी दौरान बेको मुर्गियां टोंगरी के समीप खड़े ट्रक से उसकी Bike टकरा गई। दुर्घटना में उसकी मौत (Death) हो गई।