धनबाद : बुधवार को लगभग रात 9:00 बजे एक बाइक सवार युवक ने सड़क पर किनारे खड़े 50 साल के सुखदेव दास (Sukhdev Das) को ठोकर मार दी। हादसा धनबाद के डुमरा दास टोला के समीप डुमरा-कतरास हीरक रोड पर हुआ।
हादसे में सुखदेव दास के साथ बाइक सवार भी जख्मी हो गया। सुखदेव को उनके परिजन निजी चिकित्सालय एवं जख्मी बाइक सवार को स्थानीय लोग डुमरा रीजनल अस्पताल (Dumra Regional Hospital) इलाज के लिए ले गए।
दूसरी बात अस्पताल ले जाते वक्त हो गई मौत
सुखदेव को उनके परिजन प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद घर लेकर चले गए थे, लेकिन गुरुवार की सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजन सुखदेव को आनन-फानन में इलाज के लिए निचितपुर (कतरास) स्थित निजी अस्पताल (Private Hospital) ले जा रहे थे।
तभी अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत (Death) हो गई। मौत होने के बाद गुरुवार की सुबह 6 बजे परिजन मुआवजा की मांग को लेकर परिजन व स्थानीय ग्रामीण मृतक के डुमरा दास टोला स्थित घर के समीप डुमरा-कतरास (Dumra-Katras) हीरक रोड पर शव रख कर रोड जाम कर दिया।
बाघमारा CO के आश्वासन पर सुबह आठ बजे परिजन रोड जाम (Road Jam) समाप्त किया। इसके बाद बरोरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा।