दुमका में हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

Central Desk
1 Min Read

दुमका: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर नांगलभंगा डाउन के पास किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

बताया गया की मंगलवार की दोपहर नांगलभंगा डाउन के पास किसी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।

घटना की सूचना पर शिकारीपाड़ा का गश्ती दल ने गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नही हो सकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने मृतक की बाइक की डिक्की से एक राशन कार्ड बरामद किया। राशन कार्ड में पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र डोमगड़िया गांव जोना मरांडी अंकित है।

बताया गया कि घायल को पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया था, लेकिन शिकारीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी डॉक्टर या अन्य स्टाफ उपस्थित नहीं था।

लोगों के हो हल्ला करने से करीब आधा घंटा के बाद डॉक्टर आया।

Share This Article