न्यूज़ अरोमा दुमका: नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक सवार उच्चकों ने महिला के पैसों से भरा पर्स छिनतई कर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार पल्सर बाइक सवार उच्चकों ने नगर थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर पंजाब नेशलन बैंक के समीप बाजार इंडिया मॉल के पास बैंक जा रही महिला को छीनतई का शिकार बनाया।
महिला 60 हजार रुपये लेकर यूको बैंक जमा करने जा रही थी।
पर्स में कुल 61 हजार रुपये, पासबुक, चेक सहित दो मोबाईल छीन उच्चकें फरार होने में कामयाब रहे।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा गांव निवासी बसंती मरांडी ने लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस को दी।
मामले में नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गए हैं।