रांची: रातू थाना क्षेत्र के पाम रेस्टोरेंट के पास अपराधियों ने मंगलवार को विक्की कुमार( 22) से एक लाख 20 हजार रुपये को छीन कर फरार हो गए। विक्की कुमार रातू थाना क्षेत्र के कमड़े का रहनेवाला है।
विक्की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख 20 हजार रुपये निकाल कर बाइक से अपने घर जा रहा था।
लेकिन इसी बीच अपराधियों ने पाम रेस्टोरेंट के पास अंजाम दिया। इस मामले में विक्की ने रातू थाना में दो संदिग्ध आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
रातू थाना प्रभारी आभास ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस काम कर रही है।
रातू थाना प्रभारी आभास ने कहा कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।