रांची डोरंडा में बुजुर्ग महिला से बाइक सवार अपराधियों ने छिनी सोने की चेन, प्राथमिकी दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित हिनू रजिस्ट्री ऑफिस के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन और कान बाली छीन कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार को महिला सुबह मॉर्निंग वॉक से लौट रही थीं।

जैसे ही वह डोरंडा के हिनू रजिस्ट्री ऑफिस के समीप पहुंची तो काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने झपटा मारकर उनके गले की चेन और एक कान की बाली छीन कर फरार हो गए।

महिला के जोर जोर से चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लेकिन तब तक अपराधी वहां से भाग निकले थे।

इस संबंध में फिरदौस नगर निवासी साबरा खातून ( 60) ने डोरंडा थाने में अज्ञात दो बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साबरा खातून ने बताया कि सोने की चेन की कीमत 80 हजार रुपये और कानबाली की कीमत लगभग 15 हजार रुपए थी।

मामले में डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग और छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

Share This Article