चाईबासा: थाना अंतर्गत बड़ी बाजार कुरैशी मोहल्ला निवासी मुर्शीद कुरैशी ने 10 मार्च को सदर थाना (Sadar Thana) में बाइक चोरी (Bike Theft) का मामला दर्ज करवाया था।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार वह 7 मार्च को बाइक संख्या JH 05 CP 5179 लेकर रात के करीब 10 बजे कब्रिस्तान (Graveyard) गया था।
FIR सोमवार को न्यायालय भेजा
वह कब्रिस्तान के बाहर बाइक खड़ा कर अंदर चला गया था। और कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो देखा कि बाइक अपने जगह से गायब थी।
जिसके बाद आसपास काफी खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद FIR सोमवार को न्यायालय (Court) भेजा है।