रांची: ट्रैफिक पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र से एक बाइक चोर को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राज तिर्की (Raj Tirkey) के रूप में की गई है और वह कोकर का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार सुजाता के नजदीक एक अपार्टमेंट के बेसमेंट से राज तिर्की अपने दोस्तों के साथ बाइक चोरी का प्रयास रहा था।
पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है
मामले की सूचना सुजाता चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) को मिली। ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचा।
हालांकि पुलिस को देख राज के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए लेकिन राज तिर्की को ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
ट्रैफिक पुलिस आरोपित को चुटिया थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ (Inquiry) कर रही है।