रांची: बरियातू थाना पुलिस ने जामा मस्जिद के पास चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बाइक चोर का नाम अली अब्बास खान (28) बताया गया है।
वह बरियातू सरदार कॉलोनी गली नंबर 5 का रहने वाला है।
इसके पास से एक पैशन प्रो बाइक, एक आई स्मार्ट बाइक, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल, मोटरसाइकिल लॉक खोलने का चाबी का तीन गुच्छा, फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बुक बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी सपन महथा ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन कर बरियातु जामा मस्जिद के पास छापामारी दल के सदस्यों की ओर से सघन चेकिंग लगाया गया था।
जिसमें एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पुलिस चेकिंग पार्टी को देखकर भागने का असफल प्रयास किया।
जिसे पुलिस टीम ने घेर कर पकड़ लिया। उसे जेल भेज दिया गया।