धनबाद : धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) के हाथों बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने जिले में सक्रिय बाइक चोर गिरोह (Bike Thief Gang) का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन (SP Reshma Rameshan) ने 21 दिसंबर बुधवार को बैंक मोड़ थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जिले में दो महीने से बाइक चोरी की घटनाएं काफी अधिक बढ़ गई थीं।
इसमें लिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाया गया। इस छापेमारी के दौरान तीन युवकों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अपराधियों से की जा रही है पूछताछ
गिरफ्तार युवकों में अभिषेक शर्मा धनसार, शनि वाल्मीकि बैंक मोड़ और दिग्गविजय प्रताप सिंह झरिया (Pratap Singh Jharia) का रहने वाला है।
तीनों की निशानदेही पर चोरी की कुल 11 बाइक बरामद की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभिषेक शर्मा और शनि वाल्मीकि का अपराधिक इतिहास रहा है।
ग्रामीण SP ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेसवार्ता में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर (DSP Law And Order) अरविंद कुमार बिन्हा और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे।