धनबाद में बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: गोविंदपुर पुलिस ने शनिवार को अंतरप्रांतीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से दो चोरी का बाइक भी बरामद किया है।

टुंडी रोड मे वाहन जांच के क्रम मे बिना नंबर के बाईक पर सवार सिकन्दर अंसारी,  एंव नासिर साह धोरियो मोहुबनी बाइक खड़ा कर भागने का प्रयास कर रहे थे।

संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

इस संबंध में अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार दोनों ने गोविंदपुर बाजार क्षेत्र से पांच बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने गोविंदपुर बाजार स्थित भोला वस्त्रालय के समीप से चुराया गया बाइक ग्लेमर एवं बरवाअड्डा से चुराया गया बिना नंबर की ग्लेमर बाइक जब्त किया है।

दोनों की निशानदेही पर चोरी में संलिप्त रिसिवर जिसनु दां को भी गिरफ्तार किया है।

अपराधियोंने बलियापुर रोड स्थित मोती मस्जिद से एक बाजार स्थित दुर्गा मन्दिर के समीप से दो एंव थाना के पीछे स्थित सुभाष कॉलोनी से दो बाइक चोरी में संलिप्तता स्वीकार की है।

पूछताछ में बताया कि शेष तीन बाइक को अलग-अलग कर उसके पार्ट्स को रिसिवर जिसनु दां के गैरज से बेच दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।

Share This Article