लातेहार: लातेहार (Latehar) और पलामू पुलिस (Palamu Police) ने संयुक्त रूप से अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने बाइक चोरों की निशानदेही पर चोरी की 25 बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस ने चाेरी करने और चोरी की बाइक बिकवाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को प्रेस वार्ता में SDPO दिलु लोहरा ने बताया कि SP के निर्देश पर लातेहार पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया था।
इसी दौरान मनिका थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की बाइक के साथ एक युवक अमित कुमार को राेका गया।
युवक गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका। इस युवक से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह बाइक उसके दोस्त रंजीत कुमार ने बेचने के लिए दी है।
पुलिस आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही
इसके बाद पाकी पुलिस की मदद से पाकी थाना क्षेत्र निवासी रंजीत कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे बाइक चोरी कर बेचते हैं।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 25 बाइक बरामद कीं।
SDPO ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है।