पाकिस्तान लौटकर बोले बिलावल भुट्टो, भारत में हुई बैठक सफल

बिलावल ने पत्रकारों से सवाल किया कि आतंक पीड़ित और इसे फैलाने वालों को कभी साथ नहीं बैठना चाहिए। यह नफरत है

News Desk
2 Min Read

इस्लामाबाद: Pakistan के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने पाकिस्तान (Pakistan) लौट कर भारत (India) में हुई संघाई सहयोग सम्मेलन (Shanghai Cooperation Conference) की बैठक को पाकिस्तान के लिए सफल बताया।

आतंकवाद के मुद्दे पर भारत द्वारा घेरे जाने के मसले को उन्होंने भारत की मर्जी करार दिया है।

पाकिस्तान लौटकर बोले बिलावल भुट्टो, भारत में हुई बैठक सफल- Bilawal Bhutto returned to Pakistan and said the meeting in India was successful

बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय भारत दौरे पर आए

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो संघाई सहयोग सम्मेलन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय भारत दौरे पर आए थे।

Pakistan पहुंचने पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि यह बैठक पाकिस्तान के लिए सफल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत (India) के विदेश मंत्री S जयशंकर की ओर से आतंकवाद के मुद्दे पर घेरे जाने के सवाल पर बिलावल ने कहा कि उन्होंने (जयशंकर ने) जो भी कहा, वह उनकी मर्जी है।

पाकिस्तान लौटकर बोले बिलावल भुट्टो, भारत में हुई बैठक सफल- Bilawal Bhutto returned to Pakistan and said the meeting in India was successful

आतंक पीड़ित और इसे फैलाने वालों को कभी साथ नहीं बैठना चाहिए: बिलावल

उल्लेखनीय है कि भारतीय विदेश मंत्री S जयशंकर (S. Jaishanker) ने संघाई सहयोग सम्मेलन की बैठक में बिलावल भुट्टो जरदारी के सामने कहा था कि वे इस बैठक में आतंक के उद्योग का प्रवक्ता बनकर आए हैं।

बिलावल ने पत्रकारों से सवाल किया कि आतंक पीड़ित और इसे फैलाने वालों को कभी साथ नहीं बैठना चाहिए। यह नफरत है।

क्या मुझे कभी भी मेरे राजनीतिक इतिहास में गलती से भी एक आतंकी के साथ बैठे देखा गया है।

TAGGED:
Share This Article