‘AI से इंसानों की नहीं जाएंगी नौकरियां, Week में काम करने का समय होगा…’

मालूम हो कि Bill Gates शुरुआती समय से ही AI के समर्थक रहे हैं। कार्यक्रम के दौदारन उन्होंने प्रमुखता से AI के कई पहलुओं पर चर्चा की

News Aroma Media
2 Min Read

Artifical Intelligence : दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर तरह-तरह की चर्चा लंबे समय से चल रही है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर Bill Gates ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ) को लेकर बड़ी बात कहीं है।

उन्होंने कहा कि AI से इंसानों की नौकरियां नहीं जाएंगी बल्कि उससे इंसानों को काफी मदद मिलेगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artifical Intelligence) की वजह इंसान के सप्ताह में काम करने का समय कम हो जाएगा।

मालूम हो कि Bill Gates शुरुआती समय से ही AI के समर्थक रहे हैं। कार्यक्रम के दौदारन उन्होंने प्रमुखता से AI के कई पहलुओं पर चर्चा की।

Bill Gates ने बताया कि, ‘भविष्य में ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि टेक्नोलॉजी (Technology) इंसानों की जगह ले लेगा, बल्कि इसकी मदद से इंसानों के सप्ताह में तीन दिन काम करने का चलन की शुरुआत हो सकती है।

’ Bill Gates ने एक कार्यक्रम में दौरान यह बात कही। उन्होंने यह भी संभावना जताई है कि AI को आने वाला समाज अपना लेगा। Gates ने यह बताया कि इंसानों का जीवन सिर्फ नौकरी करने के लिए नहीं बना है बल्कि रचनात्मक कार्यों के लिए है।

- Advertisement -
sikkim-ad

'AI से इंसानों की नहीं जाएंगी नौकरियां, Week में काम करने का समय होगा…' - 'Humans will not lose their jobs due to AI, there will be time to work in a week...'

गेट्स ने कहा…

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से इंसानों के सप्ताह में काम करने के घंटे में कम हो सकते हैं। ऐसा भी संभावना है कि लोगों को हफ्ते में केवल तीन दिन या उससे भी कम काम करना पड़े…शायद ये ही ठीक रहेगा।

गेट्स (Gates) ने कहा कि, ‘ऐसा भविष्य आने वाला है कि जहां मशीनों की भारी जरूरत पड़ेगी, इस संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं।

इसे इंसानों को कम काम करने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन यह नौकरियां नहीं खाएगा। बल्कि इसे हमेशा के लिए बदल देगा।

लोगों के पास अधिक समय होगा तो लोग अपने लिए और अपनों के लिए समय निकाल पाएंगे, रचनात्मक कार्य (Creative Work) करेंगे। इन सबसे परे यह भी जरूरी है कि AI का पॉजिटिव उपयोग हो। सरकार और समाज दोनों इसका समर्थन भी करें।

Share This Article