स्मृति ईरानी के साथ बिल गेट्स खिचड़ी बनाते आए नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video

News Update
3 Min Read

नई दिल्ली: पॉलिटिकल क्षेत्र (Political Field) में कदम रखने से पहले स्मृति ईरानी (Smriti Irani) TV की ‘तुलसी’ के रूप में जानी जाती थीं। Smriti Irani ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी’ के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाई।

लेकिन बाद में वो TV से दूर होकर राजनीति में आ गईं और अब वह महिला और बाल विकास मंत्री (Women and Child Development Minister) हैं।

हाल ही में, उनका एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिल गेट्स (Bill Gates) के साथ खिचड़ी बनाती नजर आ रही हैं।

स्मृति ईरानी के साथ बिल गेट्स खिचड़ी बनाते आए नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video Bill Gates was seen making Khichdi with Smriti Irani, video going viral on social media

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

गौरतलब है कि बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के मालिक और ‘गेट्स फाउंडेशन इंडिया’ (Gates Foundation India) के Co-chairman और ट्रस्टी बिल गेट्स (Trustee Bill Gates) को स्मृति ईरानी के साथ खिचड़ी बनाता देख सोशल मीडिया पर उन्हीं की चर्चाएं हो रही है।

हाल ही में, मुंबई में एक इवेंट में Bill Gates आए और ‘नरिशमेंट कैंपेन’ में पार्टिसिपेट (Participate) किया।

स्मृति ईरानी के साथ बिल गेट्स खिचड़ी बनाते आए नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video Bill Gates was seen making Khichdi with Smriti Irani, video going viral on social media

बिल गेट्स ने खिचड़ी में लगाया तड़का, लोगों ने की तारीफ

स्मृति ईरानी ने इस कैंपेन से Bill Gates के साथ एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स स्मृति ईरानी के साथ खिचड़ी बना रहे हैं।

बिल गेट्स ने खिचड़ी में तड़का लगाया। इस वीडियो को पोस्ट कर स्मृति ने कैप्शन में लिखा, “भारत के सुपर फूड और इसके पोषण घटक को पहचान रहे हैं। जब बिल गेट्स ने अन्न खिचड़ी में तड़का लगाया।”

बिल गेट्स का ये वीडियो देख Social Media पर जोरों पर इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो Social Media पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्मृति ईरानी के साथ बिल गेट्स खिचड़ी बनाते आए नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video Bill Gates was seen making Khichdi with Smriti Irani, video going viral on social media

मिस इंडिया की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं स्मृति ईरानी

स्मृति ने लंबे समय तक शोबिज पर राज किया। वह 1998 में मिस इंडिया (Miss India) की कंटेस्टेंट (Contestant) भी रह चुकी हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से उन्होंने पॉपुलैरिटी (Popularity) हासिल की थी।

इसके अलावा वह ‘आतिश’, ‘हम हैं कल आज और कल’, ‘रामायण’, ‘विरुद्ध’, ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमना’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।

Share This Article