ओलम्पिक का बहिष्कार करने वाले देशों को चुकानी होगी कीमत : चीन

News Aroma Media

बीजिंग: चीन की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि ओलम्पिक का राजनयिक बहिष्कार करने वाले देशों को इसकी कीमत चुकानी होगी।

इन देशों को निश्चित रूप से अपने किए पर पछतावा होगा। साथ ही कहा गया है कि ओलम्पिक के मंच का राजनीतिकरण करना उचित नहीं है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेंबिन ने कहा कि कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन का इस तरह ओलम्पिक के खेलों का राजनीतिकरण करना गलत है और इसके लिए उन्हें पछतावा होगा।

उल्लेखनीय है कि ओलम्पिक खेलों का बहिष्कार करने वाला कनाडा नवीनतम देश है। सबसे पहले अमेरिका उसके बाद ब्रिटेन और फिर ऑस्ट्रेलिया ने बीजिंग ओलम्पिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार किया था।

इन देशों की ओलम्पिक समितियों के अनुसार इन सभी देशों के एथलीट अभी भी 2022 शीतकालीन ओलम्पिक में भाग ले सकेंगे, क्योंकि बहिष्कार केवल राजनयिक प्रतिनिधित्व के स्तर तक ही सीमित है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बहिष्कार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के दूतावास के प्रवक्ता ने कहा था कि नदी को सागर में मिलने से पहाड़ नहीं रोक सकते हैं।