Biotech Reaction on Covishield : कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के साइड इफेक्ट (Side Effects) की चर्चा के बीच भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का बयान अब सामने आया है।
कंपनी ने दावा किया है कि उसका कोविड-19 रोधी टीका कोवैक्सीन (CoVaxin) सुरक्षित है और किसी भी दुष्प्रभाव से रहित है।
एस्ट्राजेनेका (Astra-Zeneca) ने कहा था कि कोविड टीका रक्त के थक्के जमाने (Blood Clotting) संबंधी दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है।
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार, 51 वादियों द्वारा एक सामूहिक कार्रवाई के अनुरोध पर फरवरी में लंदन स्थित उच्च न्यायालय (High Court) में एक कानूनी दस्तावेज सौंपा गया था।
एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया था कि Covid-19 से बचाव के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) द्वारा ईजाद किया गया टीका ‘‘बहुत दुर्लभ मामलों में’’ रक्त के थक्के जमा सकता है और प्लेटलेट की संख्या को घटा सकता है।
भारत में एस्ट्राजेनेका वैक्सजेव्रिया टीके का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने भी किया था और इस टीके को भारत में ‘कोविशील्ड’ (Covidshield) नाम से जाना जाता है।
DTS के परिणाम जानलेवा
वाद दायर करने वालों की ओर से पेश हुए वकीलों ने कहा कि वे या उनके प्रियजन, जिन्होंने एस्ट्राजेनका टीका लगवाया है, उनमें एक दुर्लभ लक्षण पाया गया है जिसे रक्त का थक्का जमना और प्लेटलेट की कमी (TTS) के रूप में परिभाषित किया गया है।
TTS के परिणाम संभवत: जानलेवा हैं जिनमें दिल का दौरा पड़ना, मस्तिष्क को नुकसान पहुंचना, फेफड़े में रक्त प्रवाह बाधित होना आदि शामिल हैं।