Bipasha Basu की बेटी का चेहरा पहली बार आया सामने, फैंस ने लुटाया प्यार

पहली तस्वीर में देवी अपनी Million Dollars की मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह कैमरे के लेंस को गौर से देखती नजर आ रही हैं

Central Desk
2 Min Read

Bipasha-Karan Revealed Daughter Face: बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार कपल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने पिछले साल नवंबर में अपनी बेटी देवी (Devi) का वेलकम किया था।

तब से ये जोड़ा अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल (Official instagram Handle) पर फैंस को अपनी लिटिल मिस सनशाइन की झलक देता रहा है।

हालांकि Bipasha Basu और Karan Singh Grover ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बेटी का चेहरा छुपाए हुए रखा था और फैंस देवी का फेस देखने के लिए बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। फाइनली कपल ने अपनी लाडली देवी का चेहरा दिखा दिया है।Bipasha Basu की बेटी का चेहरा पहली बार आया सामने, फैंस ने लुटाया प्यार Bipasha Basu's daughter's face surfaced for the first time, fans showered her with love

बिपाशा ने तस्वीर शेयर कर दिखाया चेहरे

बिपाशा ने 5 अप्रैल बुधवार की रात को अपने Official Social Media Handle पर एक प्यारी सी तस्वीर के साथ अपनी नन्ही सी बेटी देवी का चेहरे रिवील कर दिया है।

इस तस्वीर के साथ बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, “हैलो वर्ल्ड … मैं देवी हूं।”  Bipasha Basu द्वारा शेयर की गई प्यारी तस्वीरों में देवी बसु सिंह ग्रोवर बेबी पिंक ड्रेस में सुपर क्यूट लग रही हैं जिस पर लिखा है ‘डैडीज प्रिंसेस।’Bipasha Basu की बेटी का चेहरा पहली बार आया सामने, फैंस ने लुटाया प्यार Bipasha Basu's daughter's face surfaced for the first time, fans showered her with love

- Advertisement -
sikkim-ad

बिपाशा ने अपनी लाडली का मैचिंग हेयरबैंड (Matching Hairband) से लुक कंपलीट किया है।

पहली तस्वीर में देवी अपनी Million Dollars की मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह कैमरे के लेंस को गौर से देखती नजर आ रही हैं।Bipasha Basu की बेटी का चेहरा पहली बार आया सामने, फैंस ने लुटाया प्यार Bipasha Basu's daughter's face surfaced for the first time, fans showered her with love

बेटी पर प्यार बरसा रहे फैंस और सेलेब्स

वहीं Bipasha-Karan की बेटी का चेहरा देखने के बाद सेलेब्स और फैंस भी जमकर उन पर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, “ ये तो बहुत प्यारी परी है।” वहीं राजीव दतिया ने लिखा, “ सो क्यूट।” एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) ने लिखा, “ सबसे प्यारी छोटी मंचकिन, देवी को प्यार और आशीर्वाद।”

Share This Article