बिपरजॉय हुआ कमजोर, पाकिस्तान में टला खतरा

News Aroma Media
2 Min Read

इस्लामाबाद: चक्रवात Biporjoy के कमजोर पड़ने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में इसका खतरा टल गया है।

सिंध में अधिकारियों ने कहा कि शनिवार से सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कराची के आयुक्त मुहम्मद इकबाल मेमन (Commissioner Muhammad Iqbal Memon) ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि सभी रुकी हुई परीक्षाएं और शैक्षणिक गतिविधियां शनिवार को फिर से शुरू की जा सकती हैं, क्योंकि चक्रवाती तूफान का खतरा कम हो गया है।

NDMA ने कहा कि तूफान अभी भी पाकिस्तान से 145 किमी दूर है और हवा की गति 80 से 90 किमी/घंटा है।बिपरजॉय हुआ कमजोर, पाकिस्तान में टला खतरा Biperjoy becomes weak, danger averted in Pakistan

समुद्र की लहरों से कई तटीय क्षेत्र जलमग्न

देश की जलवायु परिवर्तन मंत्री (Climate Change Minister) शेरी रहमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंध के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है, लेकिन प्रांत में चक्रवात के प्रभाव से पहले सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि समुद्र की लहरों से कई तटीय क्षेत्र जलमग्न (Submerged) हो गए, लेकिन अधिकांश लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया था, इसलिए इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ।बिपरजॉय हुआ कमजोर, पाकिस्तान में टला खतरा Biperjoy becomes weak, danger averted in Pakistan

80-100 km/hr की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान

हालांकि, पाकिस्तान के मौसम विभाग (Pakistan Meteorological Department) ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि चक्रवात के कमजोर होने के बावजूद लोगों को अभी भी एहतियाती कदम उठाने चाहिए और समुद्र के किनारे जाने से बचना चाहिए क्योंकि समुद्र की स्थिति खराब हो सकती है।

मौसम विभाग ने शनिवार तक सिस्टम के खत्म होने तक मछुआरों को खुले समुद्र में जाने से बचने के लिए अलर्ट किया है।

विभाग ने शनिवार तक तटीय इलाकों में 80-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है।

TAGGED:
Share This Article