बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में यात्रियों के साथ परिजनों के प्रवेश पर रोक, 20 अगस्त तक

यह रोक 20 अगस्त तक जारी रहेगा, 15 अगस्त को लेकर यह कदम उठाया गया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) की ओर से 10 अगस्त यानी गुरुवार से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) के भीतर यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

यह रोक 20 अगस्त तक जारी रहेगा। 15 अगस्त को लेकर यह कदम उठाया गया है। इस समय Airport में सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहेगा।

और कड़ी होगी सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के संदर्भ में CISF की निगरानी टीम के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा जांच और कड़ी होगी।

जांच में यात्रियों को होनेवाली परेशानी का ख्याल रखा गया है। CISF की क्विक रिस्पांस टीम क्यूआरटी (QRT) को एयरपोर्ट परिसर की चौकसी बढ़ाने को कहा गया है।

Share This Article