Ranchi Airport: रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दिन वहां स्थित हवाई अड्डे की व्यस्तता के मद्देनजर राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport, Ranchi) को भी अलर्ट किया गया है।
खासकर कुहासा और अनुष्ठान के दिन यहां आनेवाले विमान डायवर्ट होकर नजदीकी Airport जा सकते हैं।
बताया जाता है कि इस दृष्टि से प्रयागराज, बनारस, दरभंगा, पटना, देवघर और रांची अयोध्या के नजदीकी Airport में से एक है।
कुहासा के इस मौसम में रांची एयरपोर्ट को छोड़कर उक्त सभी एयरपोर्ट संवेदनशील हैं। ऐसी स्थिति में Ayodhya से विमान डायवर्ट होने पर रांची का एयरपोर्ट जा सकते हैं।