बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के नए जेलर अंजय सड़क हादसे में घायल, प्रभार लेने के लिए…

राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail), होटवार के नए जेलर अंजय कुमार श्रीवास्तव सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि वह शनिवार को गढ़वा जेल से विरमित होने के बाद गाड़ी से प्रभार लेने के लिए रांची आ रहे थे। लातेहार के पतकी में अचानक सड़क पर बंदर आ गया, जिसे बचाने में गाड़ी

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Birsa Munda Jail: राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail), होटवार के नए जेलर अंजय कुमार श्रीवास्तव सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि वह शनिवार को गढ़वा जेल से विरमित होने के बाद गाड़ी से प्रभार लेने के लिए रांची आ रहे थे। लातेहार के पतकी में अचानक सड़क पर बंदर आ गया, जिसे बचाने में गाड़ी पेड़ से टकरा गई वह घायल हो गए। लातेहार सदर अस्पताल (Latehar Sadar Hospital) में प्रारंभिक उपचार के बाद वह लौट गए। हरियाणवी सोमवार को वह प्रभार ग्रहण करेंगे। जानकारी के अनुसार, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के निलंबित जेलर प्रमोद कुमार ने Head clerk को चार्ज सौंप दिया है।

 

Share This Article