Birsa Munda’s 20 Feet tall Statue will be Installed: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) यहां रिंग रोड स्थित बांसेरा पार्क के प्रवेश द्वार पर महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती (Birsa Munda 150th birth Anniversary) पर उनकी 20 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करेगा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार लगभग 3,000 किलोग्राम वजनी इस प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 नवंबर को करेंगे। इस दिन को पूरे देश में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।
बयान में कहा गया …
बयान में कहा गया है कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा (Birsa Munda Statue) की दिल्ली में स्थापना से लोगों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अग्रणी योगदान, जनजातीय अधिकारों के प्रति उनका समर्थन और वन संरक्षण में उनके प्रयासों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
बयान में कहा गया है कि प्रतिमा का रणनीतिक स्थान यह सुनिश्चित करेगा कि लाखों आगंतुक और यात्री इसे देख सकें।
बयान में कहा गया है कि इस प्रतिमा को पश्चिम बंगाल के दो अनुभवी मूर्तिकारों द्वारा तैयार किया गया है।