BIT Mesra Convocation Ceremony: बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा (BIT Mesra) ने अपनी 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आज शनिवार को प्रतिष्ठित जी.पी. बिरला ऑडिटोरियम में 34वें दीक्षांत समारोह (34th Convocation) का आयोजन किया।
इस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) की उपस्थिति में 2715 छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और PHD डिग्रियाँ प्रदान की गई।
वहीं समारोह में 17 छात्रों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह जीवन की एक नई शुरुआत
राज्यपाल ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह उनके जीवन की एक नई शुरुआत है और डिग्री केवल एक प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने, मानवता के उत्थान में योगदान देने और राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाने का प्रतीक है।
उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान प्राप्त करना नहीं है, बल्कि उसे समाज के लाभ के लिए उपयोगी बनाना है।
BIT Mesra ने छात्रों को ऐसे भविष्य के लिए तैयार किया है, जो उन्हें आने वाली चुनौतियों का सामना करने और उनके समाधान ढूंढने की शक्ति प्रदान करेगा।