रांची: बीआईटी मेसरा (BIT Mesra) की छात्रा पल्लवी कुमारी हत्याकांड (Murder) मामले के मुख्य आरोपित पीयूष तिवारी को बिहार के आरा जिले से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।
घटना के बाद आरोपित यूपी (UP) के बनारस चला गया था। हालांकि आरोपित के बनारस (Benaras) से फरार होकर बिहार पहुंचने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले को लेकर ग्रामीण SP नौशाद आलम ने एसआईटी टीम (SIT Team) का गठन किया गया था। टीम उससे पूछताछ कर रही है।
हत्या का मामला दर्ज कराया था
उल्लेखनीय है कि टाटीसिल्वे (Tatisilve) इलाके में पांच दिसंबर को पुलिस ने रेलवे पटरी (Railway Track) से बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) की छात्रा पल्लवी कुमारी का शव बरामद किया था।
पल्लवी बरियातू (Bariatu) थाना क्षेत्र में कुसुम बिहार रोड नंबर नौ की निवासी थी। उसके पिता विजय राम और मां मधु देवी रिम्स में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं।
मामले को लेकर पल्लवी के पिता ने पियूष तिवारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।