रांची: बीआईटी सिंदरी को पांच विभागों में 25 सहायक प्राध्यापक मिले हैं। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से संचालित इंजीनियरिंग संस्थान बीआईटी सिंदरी को लंबे समय के बाद पांच विभागों में 25 सहायक प्राध्यापक मिले हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड लोक सेवा आयोग ने लगभग चार वर्ष बाद पांच विभागों में सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा विभाग को भेज दी।
पांच विभागों में कुल 25 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा साक्षात्कार के आधार पर की गई है। आयोग ने सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।