खेलगांव में हेलीकॉप्टर पार्किंग बनाने पर JMM के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP

Central Desk
1 Min Read

BJP Against JMM: BJP का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को चुनाव आयोग पहुंचकर JMM द्वारा ख़ेलगांव में Helicopter Parking बनाने पर तीव्र विरोध करते हुए चुनाव आयोग पहुंची और मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, न्यायिक मामले खा उप प्रमुख प्रकाश झा, अधिवक्ता शिव कुमार शर्मा शामिल थे

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि JMM द्वारा जो ख़ेलगांव को हेलीकॉप्टर पार्किंग बनाया गया है वह किसके आदेश पर बना है, अभी तक कितना बार हेलीकॉप्टर उड़ा और क्या क्या Helicopter से गया।

हेलीकॉप्टर से भारी मात्रा में चुनाव में पैसा का भी आवागमन की संभावना है। JMM कितना पैसा पार्किंग का दे रही है किसको दे रही है ये सब जांच का विषय है।

ख़ेलगांव में Helicopter Parking रखने से झामुमो नेता बिना जांच चेक के सीधा उड़ान भर रहे है। वहां कोई सी आई एस एफ की प्रतिनियुक्ति नहीं है जो जाने वाले व्यक्ति की जांच करे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरे प्रकरण में कौन कौन पदाधिकारी इसमें शामिल हैं ये भी पता लगाना आवश्यक है। फिलहाल मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने जांच का आदेश दे दिया है

Share This Article