खुद को फकीर कहने वाले मोदी के राज में BJP बन गई सबसे अमीर पार्टी, प्रियंका गांधी ने…

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)ने कहा कि PM नरेंन्द्र मोदी (Narendra Modi) हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं गए लेकिन अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप (Cicket Worldcup 2023) का फाइनल मैच देखने पहुंच गए

News Aroma Media

जयपुर : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)ने कहा कि PM नरेंन्द्र मोदी (Narendra Modi) हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं गए लेकिन अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप (Cicket Worldcup 2023) का फाइनल मैच देखने पहुंच गए ताक‍ि यदि हमारी टीम जीत जाती तब कुछ श्रेय ले सकें।

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी वहां नहीं जाते जहां संकट होता है। उन्होंने कहा कि खुद को फकीर कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कैसे सबसे अमीर पार्टी बन गई।

उन्होंने कहा, मणिपुर (Manipur) भी हमारे देश का ही राज्य है। मणिपुर में सैंकड़ों गांव जला डाले गए, कितने बुरे बुरे हादसे हुए… कैसी-कैसी चीजें हुईं।

मोदी जी ने मणिपुर जाने का कष्ट किया?

मोदी जी ने मणिपुर जाने का कष्ट किया? नहीं किया। उन्होंने कहा, हम Worldcup Final में पहुंचे। हमारी टीम अपनी मेहनत से फाइनल में पहुंची … मोदी जी भी पहुंच गए। फट से पहुंचे।

प्रियंका गांधी ने कहा, मोदी जी वहां पहुंचे कि यदि हम जीत जाएं तब उस जीत का श्रेय थोड़ा उन्हें भी मिल जाए। यदि हम जीतते तब सारी Media बाजी करते, ‘Event करते। मोदी जी इस तरह की चीजों में पहुंच सकते हैं जहां हमारा मान सम्मान बढ़ रहा हो, जहां हमारी टीम मेहनत कर रही है लेकिन जहां संकट होता है वहां नहीं पहुंचते।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया लेकिन गरीबों की उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि ‘‘केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं, मोदी जी की नीयत ठीक नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरे देश में जो भाजपा की सारी सरकारें चल रहे हैं वे सब सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही हैं। आज मध्यम वर्ग, गरीब, किसानों की उनकी सरकारों में कोई सुनवाई नहीं है।