Annapurna Devi Nomination : कोडरमा लोकसभा सीट (Koderma Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने आज यानी 2 मई को नामांकन (Nomination) दाखिल कर लिया है।
इस दौरान उनके साथ BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
नामांकन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है। इस जनसभा में मुख्य रूप से UP के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) मौजूद रहेंगे।
बताते चलें नामांकन दाखिल करने से पहले अन्नपूर्णा देवी ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और माता रानी का आशीर्वाद लिया। साथ ही बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लिया और चाराडीह स्थित अपने पति पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताते चलें कोडरमा में 20 मई को चुनाव होना है। अन्नपूर्णा देवी के सामने माले व I.N.D.I.A गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह होंगे।