BJP Candidate Madhvi Lata Y+ Security : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हैदराबाद सीट (Hyderabad Seat) से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Ashudin Owaisi) के मुकाबले महिला उम्मीदवार माधवी लता (Madhvi Lata) को मैदान में उतारा है।
इस बीच खबर है कि IB की Threat के बाद माधवी लता को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है।
बताते चलें Y+ कैटेगरी में Armed पुलिस के 11 कमांडो को तैनात किया जाता है। इसमें पांच पुलिस के स्टैटिक जवान VIP की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास में नजर आते हैं. यही नहीं, 6 PSO तीन शिफ्ट में संबंधित VIP को सुरक्षा देने का काम करते हैं।
गौरतलब है कि BJP उम्मीदवार अपने हिंदुत्व छवि को लेकर हमेशा चर्चा में रहतीं हैं और वह सोशल मीडिया (Social Media) पर खासी एक्टिव नजर आतीं हैं। रविवार को PM Modi ने माधवी लता की जमकर तारीफ की थी।
इसका जवाब भी BJP उम्मीदवार ने Social Media के माध्यम से दिया था। उन्होंने कहा था कि मोदी जी आपसे ही हमें ताकत मिलती है और हम जनता की सेवा कर पाते हैं।