सरायकेला से BJP प्रत्याशी चंपाई सोरेन बंपर वोटों के साथ निकले आगे

News Update
1 Min Read

 Champai Soren Emerged Ahead with Bumper Votes: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला से BJP प्रत्याशी चंपाई सोरेन (Champai Soren) कुछ देर पहले काफी पीछे चल रहे थे लेकिन अब तीसरे राउंड में चंपाई सोरेन 7686 वोटों से आगे निकल गए हैं। उन्हें अब तक कुल 12551 वोट मिले हैं।

वहीं उनके सबसे नजदीकी प्रतिस्पर्धी झामुमो के गणेश महली (Ganesh Mahali) को 4865 वोट मिले हैं। वहीं JLKM के प्रेम मार्डी को 2517 वोट मिले हैं।

Share This Article