BJP Candidate Sanjay Seth: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और रांची सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) दो मई को नामांकन करेंगे।
नामांकन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो सहित सांसद, विधायक, एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
नामांकन के पूर्व एक जनसभा आयोजित की गई है, जिसमें छह विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।
इसके बाद मोरहाबादी मैदान से गाजे-बाजे के साथ उपायुक्त कार्यालय नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी संजय पोद्दार ने मंगलवार को दी।