भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने किया नामांकन, बाबूलाल मरांडी भी रहे मौजूद
भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे को उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दिया।
Sita Soren Nomination: भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे को उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दिया।
सीता सोरेन के नामांकन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे। साथ ही सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी भी उपस्थित थीं।
नामांकन दाखिल करने के बाद सीता सोरेन काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि उनकी जीत पक्की है। दुमका की जनता उनका साथ देगी। भारी मतों से उन्हें जिताएगी। बता दें कि दुमका लोकसभा सीट से इस बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में सीता सोरेन चुनाव लड़ रही हैं।
कुछ दिनों पहले ही वो जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं। जिसके बाद भाजपा ने वर्तमान सांसद सुनील सोरेन का टिकट काटकर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। सीता सोरेन जामा से विधायक थीं।
यहां बता दें कि सीता सोरेन के सामने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है। नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा से विधायक हैं और जेएमएम के वरिष्ठ नेता हैं।
नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा से 7 बार के विधायक हैं। उनका कहना है कि इस बार जनता उनके साथ है। बीजेपी के झूठ से लोग ऊब गए हैं। उन्होंने कहा कि दुमका सीट जीतकर वो गुरुजी को भेंट करेंगे।