मुंबई : BJP के राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे (National Secretary Pankaja Munde) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की खबरों को खारिज किया है।
उन्होंने कहा कि मैं किसी भी नेता से पार्टी प्रवेश को लेकर नहीं मिली हूं। मैं कभी Sonia Gandhi और राहुल गांधी से नहीं मिली।
आज राजनीति में नए नए प्रयोग हो रहे हैं। 20 साल से मैंने पार्टी के लिए दिन-रात काम किया है। इसके बावजूद नैतिकता पर सवाल उठाया जा रहा है और अफवाह फैलाई जा रही है।
जिस चैनल ने ये खबर चलाई उस पर मानहानि का मुकदमा
BJP नेता पंकजा मुंडे ने कहा, “एक खबर आई है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मैंने मुलाकात की। जिस चैनल ने ये खबर चलाई उस पर मानहानि (Defamation) का मुकदमा करूंगी। ये चर्चा क्यों हो रही है? क्योंकि कई बार पार्टी के कार्यक्रम में मुझे बुलाया नहीं गया? उपेक्षा की गई है। इसलिए इसका जवाब पार्टी को देना चाहिए। मुझे जो करना है वो मैं डंके की चोट पर करूंगी। BJP का विचार मेरे रक्त में है। अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) और गोपीनाथ मुंडे (Gopinath Munde) के विचार को मैं लेकर चल रही हूं।”
मैं ईश्वर की शपथ लेती हूं कि मैं कभी।।।
BJP नेता पंकजा मुंडे ने कहा, “BJP के 105 विधायक हैं। कई विधायकों में असंतोष है। लेकिन डर के मारे बोल नहीं पाते हैं। PM नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था न खाऊंगा न खाने दूंगा। लोगों को ये नारा अच्छा लगा। मैं जब से 2019 में चुनाव हारी तभी से जब भी MLC और राज्य सभा का चुनाव हुआ। तब मेरा नाम चलाया जाता है और फिर नाराज बताया जाता है। मैं ईश्वर की शपथ लेती हूं कि मैं कभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी से नहीं मिली।”
BJP नेता पंकजा मुंडे ने कहा
BJP नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि मुझे फार्म भी विधान परिषद का दिया गया और 10 मिनट पहले बताया गया कि आप नहीं भर सकती। फिर पार्टी का फैसला मैंने अपने सर आंखों पर रखा।
मैंने कभी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की। कभी किसी के पीठ में खंजर नहीं घोंपा।
मैने पहले कहा था कि जब मुझे अपने आइडियोलॉजी (Ideology) से समझौता करना पड़े तो राजनीति छोड़ने से पीछे नहीं हटूंगी, मैं दो महीने की छुट्टी पर जा रही हूं।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि पंकजा ताई से हमारी BJP की राष्ट्रीय सचिव हैं। उनके कुछ मत है।
ये बात सही है कि राष्ट्रवादी से हमारा संघर्ष रहा है। लेकिन वो आज हमारे साथ में हैं।
इसलिए कुछ लोगों को Adjust करने में थोड़ा समय लगेगा। पंकजा ताई से राष्ट्रीय नेतृत्व संवाद करेगा।