रांची: झारखंड भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद से मिला। भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने सचिव को ज्ञापन सौंपा।
सभी उम्मीदवारों के भी लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है
भाजपा नेताओं ने सचिव को बताया कि उपायुक्त चतरा द्वारा जारी दो अलग-अलग पत्र में चतरा उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा लोकतंत्र में खरवार, भोगता, देशवारी, गंझू, दौतलबंदी, पटबंदी, राउत, मझिआ, खैरी, तमाड़िया एवं पुरान समाज के अधिकारों का हनन करने का प्रयास किया जा रहा है।
उपायुक्त द्वारा जारी दो अलग-अलग पत्र के संदर्भ में न सिर्फ उपायुक्त, चतरा के खिलाफ कार्रवाई करे बल्कि तत्काल राज्य निर्वाचन आयोग इस संदर्भ में अद्यतन स्थिति भी स्पष्ट करे ताकि चतरा जिला अंतर्गत सभी मतदाता एवं उम्मीदवार अपने आपको ठगा महसूस न करे और लोकतंत्र के पर्व में जम कर हिस्सा ले सके।
नेताओं ने कहा कि चतरा उपायुक्त द्वारा उपरोक्त दो आदेश के चलते उपर्युक्त जाति ,समाज के लोगों का न सिर्फ लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है बल्कि उनके समाज के सभी उम्मीदवारों के भी लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक एवं विधि विभाग के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव शामिल थे।